आज में आपके लिए wordpress की सबसे बहेतरीन थीम का generatepress premium theme review आज इस पोस्ट में करेंगे इसका नाम है generatepress.आज हर किसी के पास अपना खुदका ब्लॉग है. पर सभी ब्लॉगर्स का सबसे पहला एक ही सवाल होता है. की हम अपने ब्लॉग के लिए कोनसी थीम को install करे.
GeneratePress ये थीम बहुत ही amazing परफॉरमेंस देती है. faster load होती है. और इसकी खास बात है की बी defult साइज जस्ट less then 30 kb only है.इसलिए हम कह सकते है ये थीम बहूत ही light weight है. जो आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को और तेज बना देगी और seo फ्रेंडली होने की वजह से आपका ब्लॉग बहुत ही जल्द रैंक करने लगेगा। आपके ब्लॉग पर organic traffic आएगा,इसलिए रैंकिंग factor के हिसाब से भी यह थीम बहुत ही बढ़िया रहेगा।
काफी ब्लॉगर अपनी ब्लॉग की स्पीड को ले कर बहुत ही टेंशन में रहते है. की हमारा ब्लॉग की स्पीड बहुत ही low हो गई है इसलिए ब्लॉग डाउन जा रहा है। और उसका असर रैंकिंग में देखने को मिलता है. क्योकि स्पीड low हो जाने की वजह से ब्लॉग रैंक नहीं करता उसका direct affect ट्रैफिक पर पड़ेगा traffic भी बहुत low हो जाएगा। इसलिए हमे जो थीम सबसे light weight हो इसका ही चुनाव करना चाहिए।
यह थीम को एक कैनेडियन developed tom USborne ने developped किया है इसका फ्री version aur paid version भी hai फ्री और paid version में अंतर यही है की फ्री में आपको basic सी थीम बहुत ही lightweaight और स्पीड theme basic features के saath मिलेंगी। और अगर आप सभी एडवांस customisation अपने theme में चाहते हो तो उनका एक उनकी ऑफिसियल साइट से plugin खरीदना होगा। उससे आपको सारे एडवांस benefits ले सकते है.

features & benefits of the premium theme:
तो ये इसमें आपको almost सारे customization प्रीमियम version में आपको मिल जायेंगे। इसमें आपको colour और typography के customization मिलेंगे, layout कण्ट्रोल ,औरतोऔर ये mostly सारे पेज buileder को सपोर्ट करता है और भी कई फीचर्स है इसके चलिए हम विस्तार से जानते है

Colors & typography:
यह थीम में आप अगर प्रीमियम version लेते हो तो आप सारे सेटिंग अपने हिसाब से कर सकते हो अपने मन मुताबिक उसका कलर change कर सकते हो और आपको typography की भी सेटिंग यह पर मिलती है जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग/वेबसाइट का फॉन्ट चेंज कर सकते हो
Layout control:
आपको यहा पर customisation का और एक फीचर मिलता है जो है layout control है. इससे आप अपने ब्लॉग को और भी अच्छे से डिज़ाइन कर पाएंगे। प्रीमियम थीम में आपको पूरा एक्सेस मिलता है जिससे आप अपने हिसाब से उसका लेआउट change कर पाएंगे।
Page builder friendly:
यह theme में आप पेज बिल्डर का use बहुत आसानी के साथ कर सकते हो , almost सभी पेज बिल्डर यह थीम सपोर्ट करती है. जैसे की elementor , thrive architech etc. personally मेरा recomandation है की आप अपने ब्लॉग को आप पेज बिल्डर का use करे क्यों की यह आपके ब्लॉग को और भी एडवांस लुक दे देता है atleast होम पेज को तो पेज बिल्डर से डिज़ाइन करे ताकि अपना ब्लॉग और भी अच्छा बन जायेगा।
Plugin compatible:
अगर हम plugin के सपोर्ट की बात करे तो यह थीम सारे wordpress के plugin के साथ compatible है जिससे आप अपने ब्लॉग पर किसी भी plugin का आसानी से उसे use कर सकते हो क्योकि इसका codeing standard है.
Translation & rtl:
यह वेबसाइट की खास बात है की generatepress आपको २०+ भाषाओ का सपोर्ट करती है जो बहुत ही अच्छी बात है. जिससे आप अपने ब्लॉग की २०+ languages में transalate कर सकते हो बहुत ही आसानी से, और उसकी एक और विशेषता है की यह थीम आपको RTL यानी right to left languages को भी यह fully तरीके से सपोर्ट करती है जैसे की urdu, Arabic, farsi जैसी script language को सपोर्ट करती है.
और भी फीचर्स यह थीम के साथ आपको मिल जायेंगे.
performance of the theme:
generatepress थीम के परफॉर्मन्स की हम अगर बात करे तो यह थीम बहुत ही secure & stable है. less then 30Kb size hai जो बहुत ही ख़ास बात हम कह सकते है. हाई स्पीड मिलती है जब हम उसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर install करते है. light weaight होने की वजह से यह SEO में बहुत ही अच्छा रोल है यह थीम seo friendly theme है.

Secure & stable :
अगर यह थीम आपको सबसे बहेतरीन सिक्योरिटी provides करती है इसका main reason है की आपको यह थीम आपको एक परफेक्ट standard coding के साथ डिज़ाइन किया है.
Less than 30KB size:
generatepress थीम के शानदार performance की एक और वजह है उसकी थीम की साइज आप सुनकर चौक उठेंगे यह थीम मात्र 30kb की साइज है. इस वजह से यह थीम का performance और भी अच्छा बन जाता है।
बहेतरीन Speed :
यह थीम बहुत लाइट weaight होने की वजह से उसकी आपके ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड और वर्डप्रेस थीम की तुलना में बहुत ही फ़ास्ट load होती है.

Search Engine Optimized:
जब आप अपने ब्लॉग में यह थीम installed करते है तब आपको अपने ब्लॉग में seo की काफी हद तक प्रॉब्लम solved हो जाती है क्यों की यह काफी लाइट weaight है इसलिए यह ब्लॉग में seo फ्रेंडली है और वेबसाइट बहुत फ़ास्ट load होती है और इसलिए आपकी साइट कभी डाउन नहीं जाएंगी।
Premium version of theme:
फ्रेंड्स यह थीम के हम प्रीमियम version की बात करे तो ये बहुत ही advance level के फायदे आपको आपके ब्लॉग में देने वाला है क्यों की प्रीमियम version में आपको सारे advance तरह के features आपको मिलेंगे जैसे की साईट की library , colours functions, supportive typography, और भी कई सारे features. चलो हम एक एक करके देखते है pro. version के features और समजते है इसके फायदे अपने ब्लॉग या वेबसाइट में क्या होंगे.
Features & benefits of the Premium theme:
साईट Library:
आप के लिए इसमे आपको advance डेमो डाटा अपने न्यू वेबसाइट/ब्लॉग में बहुत ही easily जस्ट ओने क्लिक पर import कर सकते है उससे आपके लिए अपने ब्लॉग के customisation कर सकते है और फ़ास्ट अपने प्रोजेक्ट पर focus कर सकते है.
Fully colour customisation:
यह थीम में आप 60 से भी ज्यादा colours का customisation का option मिलता है जिससे आप अपने पसंद के मुताबिक उसको बदल सकते हो.
Typography :
generatepress के प्रीमियम version में आपको 70+typography option मिल जाता है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग का text change कर कर पायेंगे और काफी सारे fonts का आप अपने ब्लॉग में उसे कर पायेंगे.
Elements:
आपको यहा पर Dynamic page heros, an advanced hook system और custom theme layouts जैसे advance elements का option मिल जायेंगा जिसका role अपने ब्लॉग में देखने को मिलेगा.
Woocommerce:
अगर आप आपने ब्लॉग में और भी elements, advance colours, typography और advance layout woocommerce स्टोर की मदद से ऐड कर सकते है. जो की बहुत अछि बात है .
Advance मेनू plus:
यह थीम में आपको advance level के features देखने को मिल जायेंगे जैसे की Sticky navigation, off canvas navigation, और mobile header और भी कई सारे option है !
Spacing:
यह फीचर आपको अपने ब्लॉग में आपके जरुर के मुताबिक स्पेसिंग करने का option दे रहा है जैसे की साइज़ पर कण्ट्रोल कर सकते है, अपने acording आप इसमे मार्जिन और padding दे सकते है . मतलब की स्पेसिंग का पूरा एक्सेस मिलेंगा
Blog:
ब्लॉग में आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन कर सकते है और उसमे आपको फीचर इमेज का option मिल जाता है generally यह फीचर सभी थीम में उपलब्ध है
Secoundary navigation:
यह कुछ खास नही है जैसे हम primary navigation मिलता है जो option primary में मिलते है यह सारे same option मिल जाते है .
Background:
background फीचर में आप अपने ब्लॉग के background में कोई इमेज और कोई custom colour भी रख सकते है
Sections:
थीम की खास बात में माने तो ये sections वाला फीचर अपने ब्लॉग के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्यों की उसमे आप अपने content को section vise अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल सकते हो और बहुत ही अच्छा लुक अपनी ब्लॉग पोस्ट को दे सकते हो जिससे अपने रीडर को ऐसा आर्टिकल पढने में मजा आएगा और अच्छे से समज पाएंगे.
Disable elements:
अगर आप अपने किसी भी specific पेज के कोई elements को turn ऑफ करना चाहते हो तो बड़ी आसानी के साथ कर पायेंगे.
Copyright:
जब हम प्रीमियम version purchase करते है तो आप fully customisation कर सकते है copyright के सारे हक आपको मिलते है. अगर आप इसका फ्री version use करते है तो आप इसे fully customisation नही कर पाएंगे.
import/export:
आप आपनी थीम का बहुत ही आसानी से कर पायेंगे यह कुछ ही समय में आपको अपने थीम का import या फिर export प्रोसेस करके दे देगा .
GeneratePress Premium theme: Review
Size
अगर हम theme की साइज़ के बारे में कहे तो जैसा कंपनी का दावा है वैसे ही बहुत ही कम साइज़ है जस्ट 30 kb भी कम
तो साइज़ के मामले में हम इसे 5.0 /5.0 रेटिंग देते है
Features & Support
यहा पर आपको एडवांस features अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए मिल जायेंगे. प्रीमियम version में आपको सारा customization अपने हिसाब से कर सकते है और ससभी plugins के साथ सपोर्ट करती है यह थीम, सारे page बिल्डर को भी सपोर्ट करती है इसलिए में 4.5/5.0 देता सकता हु
Speed
यह थीम की खास वजह है उसका लाइट weaight होना इससे हमारे ब्लॉग की स्पीड सच में तेज हो गई है क्यों की हमारा ब्लॉग भी generatepress की प्रीमियम थीम पर build किया है. मेरे अनुभव से में स्पीड criteria को 4.5/5.0 रेटिंग दे सकता हु
SEO friendly
generatepress pro. version में आपको seo के रिलेटेड जो भी प्रॉब्लम आते है वोह ऑटोमेटिक ७०/८० कम हो जाते है जस्ट थीम installed करने पर ही, क्यों की यह थीम की साइज़ बहुत कम है इससे अपने ब्लॉग की स्पीड automatically तेज हो जायेगी और स्पीड factor का अपने ब्लॉग को seo फ्रेंडली बनाने में बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए में मेरे ब्लॉग के experience से 4.5/5.0 देता हु
Overall rating : 4.7 / 5.0
ओवर all रिव्यु की बात करे तो में 4.7 /5.0 रेटिंग दे सकता हु. क्यों की अबतक के मेरे जितने भी वर्डप्रेस theme के experience हुए है उसमे generatepress प्रीमियम theme का experience बहुत अच्छा रहा है.
एक राज की बात बताऊ तो आपको सायद पता नही होगा की बड़े बड़े bloggers generatepress premium theme का ही use करते है जैसे की Kulwant Nagi सर का Blogging cage, और tryootech जोकि Amit Mishra सर का है और भी बड़े bloggers ने यही थीम बी किया है
Users feedback:
किसी भी tools या फिर सॉफ्टवेर या कोई सी भी प्रीमियम प्रोडक्ट्स को buy करने से पहले हमे उसे जो भी users ने ख़रीदा होगा उसका feedback आपको जरुर देखना चाहिए ताकि उस प्रोडक्ट के genuiness का आसानी से हम पता लगा सके मेरा recommandation यही है की आपको अगर एक quality ब्लॉग बनाकर रैंक करवाना है तो आपको generatepress का प्रीमियम थीम buy करना चाहिए...
अगर आपको मेरे बात पर विश्वास न हो तो आप कुछ users के प्रूफ feedback निचे देख सकते है .

यह user feedback से आप अंदाजा लगा सकते है की आपकी यदि यह प्रीमियम थीम buy करने का आपका डिसिशन सही सही है की नही.
Conclusion:
हां तो फ्रेंड्स आज हम ने जाना की generatepress की प्रीमियम features, benefits, उसके उसके review, क्यों आपको यह थीम buy करना चाहिए, फ्रेंड्स, ऐसे हम हेल्पफुल पोस्ट, blogging, डिजिटल मार्केटिंग, afiliate marketing होस्टिंग के बारे में और भी बहुत कुछ यह ब्लॉग पर लाते रहते है यह पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करे जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है ? हमारा motive इतना ही है हम आपको पूरी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में समजा पाए . और यह जानकारी से आपको फायदेमंद हो.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट “generatepress theme review - बेस्ट प्रीमियम वर्डप्रेस थीम” सही में थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगी हो या imformative लगी हो तो प्लीज.. यह पोस्ट अपने friend को सोशल मीडिया जैसे की facebook, linkedin, tweeter, pinterest पर शेयर जरुर करे.

hey, hp here! Welcome to ydmarketing.in I am Hitesh Patel a Digital Entrepreneur from Gujarat India. My mission is to guide those who want to make money online & build his/her career in Blogging & Digital Marketing.