faug release date in India क्या FAU-G, mobile game PUBG की कमी पूरी कर पाएंगी? finally, FAU-G mobile game india में लॉन्च हो गई है. यह गेम बैंगलोर की NCORE company ने लॉन्च किया है.FAU-G का मतलब है, फियरलेस एंड यूनाइटेड गर्ड्स यह मोबाइल गेम सिंगल person शूटर गेम है

जिसको, ncore ने फेमस बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार के साथ मिलकर डेवेलोप किया है. अगर हम मोबाइल गेम app के registration की बात करे तो अबतक 40lacs से अधिक हो चूका है.
how to download game:
यह गेम फ़िलहाल के लिए सिर्फ एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए लॉन्च किया गया है. यह गेम २६ जनवरी २०२१ से गूगल play store में लाइव हो चूका है.

अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूजर है ? तो आप अभी उसको अपने मोबाइल के गूगल play store में से डाउनलोड करके उसका आनंद ले सकते है.
यदि आपने गेम लौन्चिंग से पहले ही अपना registration करवाया होगा तो आपको 26th को जब यह गेम गूगल play store में लाइव हुई तब आपको लांचिंग का notification आया होगा.
FAU-G mobile game कोनसे डिवाइस को सपोर्ट करेगी :
अगर हम FAU-G mobile game के डिवाइस के सपोर्ट की बात करे तो फ़िलहाल तो कंपनी ने यह गेम एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ही लॉन्च किया है, बाद में यह गेम ios को भी सपोर्ट उपलब्ध करेगा.

फ़िलहाल कंपनी ने किसी प्रकार के iphone या ipad के सपोर्ट के बारे में किसी प्रकार की स्पस्टीकरण नही दिया.
PUBG BAN होने की तक:
हम सब जानते है गवर्नमेंट ऑफ़ india द्वारा 2 सप्टेम्बर को pubg के साथ साथ ११८ चाइनिस ऐप को online प्लेटफार्म पर ban कर दिया है.

जैसे ही PUBG को ban किया वैसे ही उसका सुनहरा लाभ बैंगलोर की ncore कंपनी ने akshaykumar के साथ मिलकर FAU-G को लॉन्च करने लिए बात की थी.
२०% रेवेन्यु donate to ngo:
इस गेम से जो भी इनकम होगी उसका २०% रेवेन्यु ncore कंपनी ने वीर ट्रस्ट को डोनेशन करने का फेसला लिया है.

इसके पीछे का एक ही वजह है FAU-G mobile game आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत उसको लॉन्च किया है. और
अगर वीर ट्रस्ट की बात करे तो यह गवर्नमेंट ने शहीदो की मदद के लिए यह ट्रस्ट का निर्माण किया है.
क्या FAU-G मोबाइल गेम, PUBG की कमी पूरी कर पाएंगी?
अब सवाल यह है की, क्या FAU-G मोबाइल गेम, PUBG की कमी पूरी कर पाएंगी? फ्रेंड्स अगर आप PUBG lover hai तो यह गेम आपको जरुर डाउनलोड करना चाहिए.

और अगर आपने यह गेम डाउनलोड करके उसका आनंद लिया हो तो प्ले आपका रिव्यु हमें निचे कमेंट में जरुर बताएगा की आपका अनुभव FAU-G मोबाइल गेम में कैसा रहा.
Conclusion:
अगर आप को हमारी आजकी पोस्ट FAU-G mobile game launched in India. क्या FAU-G PUBG की कमी पूरी कर पाएंगी? अच्छी लगी हो तो यह पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और गेम लवर्स और ख़ास करके PUBG लवर को ख़ास शेयर करे.
फ्रेंड्स, अगर आप ऐसी informative और useful माहिती आप पाना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को subscribe करे.

hey, hp here! Welcome to ydmarketing.in I am Hitesh Patel a Digital Entrepreneur from Gujarat India. My mission is to guide those who want to make money online & build his/her career in Blogging & Digital Marketing.