ब्लॉग के बारे में...
हेल्लो फ्रेंड्स, welcome to our blog ydmarketing.in यह ब्लॉग पर में डिजिटल marketing , एफिलिएट marketing, ब्लॉग्गिंग guide फॉर beginners, online पैसे कैसे कमाए, seo, new टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रॉब्लम सोल्विंग जैसा कंटेंट value और हेल्पफुल informative कंटेंट प्रोवाइड करता हु.

ydmarketing.in को अगस्त, २०२० में गुजरात के हितेश पटेल के द्वारा लॉन्च किया गया है
यह ब्लॉग हिंदी में बना ने की पीछे मेरा एक ही मकसद है की हमारे इंडियन ब्लॉगर को हमारी इंडियन रीजनल language में solution प्रोवाइड करना और डिजिटल प्लेटफार्म के through अपनी सरल भाषा में guide करना.
मेरे बारे में...
फ्रेंड्स, मेरा नाम हितेश पटेल है. में इस ब्लॉग का फाउंडर हु. अगस्त २०२० में मैंने इसे लॉन्च किया था. यह ब्लॉग का निर्माण करने के पीछे मेरा एक ही मकसद है की हमारे india की जनता को अपनी रीजनल language में ही सरल भाषा में उनको उनका solution मिल जाए.

अगर में मेरी बात करू तो में गुजरात राज्य के गांधीनगर जिल्ले के कलोल तालुका के नारदिपुर में रहता हु. मैंने BBA (bachelor of business administration) और MBA in Marketing का अभ्यास किया है.
marketing मेरा पहलेसे interest का विषय रहा है. और अगर में डिजिटल marketing की बात करू तो जब में MBA में था तब मुझे online रिसर्च करके एक कंपनी रिपोर्ट बनाना पड़ता ता तब इन्टरनेट से काफी कनेक्ट रहना पड़ता था यह साल २०१३ की बात है. उस समय से मुझे लगा था की future में marketing डिजिटल जरुर होगा
और जब से मेरी डिजिटल marketing के लिए बढती गई. उन दोरान में ज्यादा समय सोशल मीडिया के एक उस समय का जाना माना प्लेटफार्म orkut पर मेरी प्रोफाइल मैंने बनायीं थी.
बाद में धीरे धीरे orkut को facebook ने replace किया तो मै facebook पर कुछ न कुछ रिसर्च करता रहा.
मैंने जब उस टाइम वेबसाइट और ब्लॉग का नाम सुना तब मुझे कुछ आईडिया नही था. बाद में मेने गूगल के blogger.com के प्लेटफार्म पर काफी टाइम ब्लॉग्गिंग के बारे में सिखा मुझे youtube से भी काफी कुछ ब्लॉग्गिंग के बारे में जानने को मिला.
अगर आपको, डिजिटल marketing , एफिलिएट marketing , seo और blogging के बारे में बहुत ही सरल भाषा में सीखना है तो ये ब्लॉग आपके लिए है.
मेरा प्रयास यही रहता है की आपको बहुत ही अच्छी जानकारी जोकि एक डिजिटल marketing के Paid प्रीमियम कोर्स में मिलती है वोह बहुत ही आसान भाषा में फ्री में उपलब्ध करवाना और वोह भी अपनी हिंदी लैंग्वेज में.
आशा है आप सभी का साथ मिलेगा.
